![]() |
सआदत हसन मंटो |
वह अपने घर का तमाम ज़रूरी सामान एक ट्रक में लदवाकर दूसरे शहर जा रहा था कि रास्ते में लोगों ने उसे रोक लिया।
एक ने ट्रक के सामान पर नज़र डालते हुए कहा, "देखो यार! किस मज़े से इतना माल अकेला उड़ाए चला जा रहा है।"
सामान के मालिक ने कहा, "जनाब! माल मेरा है।"
दो तीन आदमी हँसे, "हम सब जानते हैं।"
एक आदमी चिल्लाया, "लूट लो! यह अमीर आदमी है, ट्रक लेकर चोरियाँ करता है।"
No comments:
Post a Comment
टिप्पणियों से नवाजें